इस वक्त की बड़ी खबरें International Flights News Hindi से कुछ इस प्रकार से हैं
Lufthansa नई अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भारत के लिए :
Lufthansa नई अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भारत के लिए : Lufthansa एयरलाइन्स कंपनी भारत के लिए 160 उड़ानों को शुरू कर रही है यह सभी उड़ाने नए एयर बबल्स एग्रीमेंट के अंतर्गत रहने वाली है इसमें पैसेंजर्स को यह फायदा रहने वाला है कि पैसेंजर्स एक बार टिकट बुक करने के बाद यदि किसी कारण से उस टिकट की डेट को चेंज करना चाहता है या फिर उसको कैंसिल करके दूसरी बुकिंग करना चाहता है तो बिना किसी चार्जेस के वह बुक कर सकता हैं।
Source News Link
Emirates and Fly Dubai ने शुरू करा code share agreement :
Emirates and Fly Dubai ने शुरू करा code share agreement :अमीरात ने फिर से फ्लाई दुबई के साथ कोड शेयर एग्रीमेंट के तहत उड़ानों को शुरू कर दिया है आपको बताना चाहेंगे कि फ्लाई दुबई और अमीरात दोनों मिलकर दुनिया के 100 डेस्टिनेशन पर उड़ानों को एक साथ शुरू करने वाली हैं। इस कोड शेयर एग्रीमेंट से पैसेंजर को सबसे ज्यादा लाभ पहुँचेगा अब वह केवल सिंगल टिकट पर ही अमीरात और फ्लाई दुबई दोनों एयरलाइंस कंपनियों की सर्विसेस ले सकते हैं इसके अलावा फ्लाई दुबई वाले पैसेंजर्स को अमीरात की शेड्यूल उड़ानों और उसके लॉयल्टी प्रोग्राम्स का भी लाभ मिलेगा। International Flights News Hindi
Emirates and flydubai resume codeshare flight arrangements to 100 destinations https://t.co/c91weLcFb0
— Gulf News Business (@GulfNewsBiz) August 31, 2020
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टिकट में हुई बढ़ोतरी :
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टिकट में हुई बढ़ोतरी :फ्रेंड्स 1 सितंबर से देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टिकट प्राइस में बढ़ोतरी आ गई है नए नियम के आधार पर सिविल मंत्रालय ने एलाइंस कंपनियों के ऊपर सिक्योरिटी चार्जेस जो पहले 150 रुपए लगा करता था उसको बढ़ाकर अब 160 कर दिया है जिस कारण से एयरलाइन्स कंपनियां अब आपसे ज्यादा रकम वसूल सकती हैं।
Source News Link
गोवा एयरपोर्ट से शुरू होगी रोजाना की अंतरराष्ट्रीय उड़ाने :
गोवा एयरपोर्ट से शुरू होगी रोजाना की अंतरराष्ट्रीय उड़ाने :गोवा एयरपोर्ट पर अब बहुत जल्दी रोजाना अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत होने वाली है यह नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत एयर बबल्स वाली फ्लाइट की हो सकती है प्राप्त जानकारी के अनुसार यूएई और यूके से कई उड़ाने अब डेली बेसिस पर गोवा एयरपोर्ट पर लैंड हो सकती हैं आपको बताना चाहेंगे कि यहां पर लोगों की लगातार डिमांड को देखते हुए सिविल एविएशन ऐसा फैसला ले सकती है जहां पर एयरलाइन्स कंपनियों को यह निर्देश दिया जाएगा कि अब वह गोवा एयरपोर्ट पर भी अपनी उड़ानों को लेकर जाएं।
विस्तारा काटेगा अब पायलट की सैलरी :
विस्तारा काटेगा अब पायलट की सैलरी :विस्तारा ने अपने सभी पायलेट्स के लिए एक बुरी खबर दी है विस्तारा के नए नोटिफिकेशन के अनुसार अब सभी पायलट को महीने के 3 दिन लिव विदाउट पे पर भेज दिया जाएगा यानी कि महीने के 3 दिन पैसेंजर्स को सैलरी नहीं दी जाएगी यहां पर विस्तारा का यह डिसीजन लेने के पीछे का कारण यह बताया जा रहा है चल रहे महामारी बीमारी के कारण विस्तारा को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है जिसके कारण विस्तारक को यह कदम उठाना पड़ा।
Source News International Flights News Hindi Link
UAE से आने वाले भारतीयों को अब नहीं करना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन :
UAE से आने वाले भारतीयों को अब नहीं करना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन : यदि आप यूएई में है और इस समय भारत लौटना चाहते हैं या फिर भारत से UAE जाना चाहते हैं तो अब आपको एंबेसी में अपना रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं रहेगी यह नियम सभी बंदे भारत मिशन की उड़ानों के साथ साथ एयर बबल्स की उड़ानों के ऊपर भी लागू होगा इसके ऊपर हमने एक डिटेल वीडियो बना रखा है जो कि आप हमारे चैनल पर देख सकते हैं और इसका लिंक हम आपको आई के बटन पर भी दे देंगे।
Source News International Flights News Hindi Link
चेन्नई एयरपोर्ट से नई उड़ाने पेरिस के लिए:
चेन्नई एयरपोर्ट से नई उड़ाने पेरिस के लिए: अब चेन्नई एयरपोर्ट से पैरिस के लिए सप्ताह में 1 दिन शुक्रवार को यह उड़ान शुरू हो रही है। चेन्नई एयरपोर्ट से पेरिस कि उड़ान 4 सितंबर से लेकर 23 अक्टूबर तक चलने वाली है इन सभी फ्लाइट के टिकट की बुकिंग आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको एयर इंडिया वेबसाइट पर जाकर अपनी टिकट की बुकिंग करनी पड़ेगी।
#FlyAI : Now fly Non-Stop from Chennai to Paris every friday. For schedule, please visit the link https://t.co/L58TWttO9O pic.twitter.com/eFa5a8x8YU
— Air India (@airindiain) September 1, 2020
कनाडा के पैसेंजर्स के लिए एक जरूरी सूचना:
कनाडा के पैसेंजर्स के लिए एक जरूरी सूचना: फ्रेंड्स यदि आप कनाडा जाना चाहते हैं या फिर कनाडा से भारत आना चाहते हैं तो आपके लिए एयर इंडिया की उड़ानों की शुरुआत कर दी जा चुकी है जिसकी बुकिंग आप ऑनलाइन जाकर एयर इंडिया की वेबसाइट से कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं पर रजिस्ट्रेशन करने की कोई जरूरत नहीं है आप सीधे ऑनलाइन जाकर टिकट बुक कर के भी ट्रैवल कर सकते हैं आपको बताना चाहेंगे कि जो लोग भी कनाडा से दिल्ली एयरपोर्ट आ रहे हैं उनके लिए दिल्ली एयरपोर्ट से बाकी सभी शहरों के लिए उड़ानों की भी शुरुआत कर दी गई है अब आप सीधे दिल्ली एयरपोर्ट उतर के बाद किसी भी राज्य में जा सकते हैं।
#FlyAI : Now fly from Canada with domestic connections from Delhi to Ahmedabad, Mumbai, Cochin, Bengaluru, Hyderabad, Chennai & Amritsar. pic.twitter.com/Xjj2SWYtJH
— Air India (@airindiain) September 1, 2020
डीजीसीए की तरफ से नई जानकारी :
डीजीसीए की तरफ से नई जानकारी : मौजूदा हालात को देखते हुए एलाइंस कंपनियां इस समय cost-cutting के ऊपर ज्यादा ध्यान दे रही हैं जिसके कारण डीजीसीए अब हरकत में आ गई है। डीजीसीए इस समय सभी एयरलाइंस कंपनियों की सुरक्षा ऑडिट कर रही है जिससे कि यह पता लग पाएगा कि कहीं एलाइंस कंपनियां सुरक्षा के मामले में कॉम्प्रोमाइज तो नहीं कर रही हैं इसके साथ-साथ एयरपोर्ट के ऊपर भी निगरानी रखी जा रही है।
Source News Link
दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट से नई खबर :
fदिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट को बेस्ट एयरपोर्ट की श्रेणी में रखा गया है। यह रैंकिंग स्वयं एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की तरफ से आई है जिसकी जानकारी खुद हरदीप सिंह पुरी ने अपने टि्वटर हैंडल अकाउंट से ट्वीट कर कर दी है उन्होंने बताया कि दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े एयरपोर्ट इस समय बेस्ट एयरपोर्ट इसलिए बन पाए हैं क्योंकि उनको समय पर प्राइवेटाइज कर दिया गया था।
Airports in Delhi & Mumbai are among best in the World as per Airports Council International (ACI) Ranking. But, it was not always so. Pvt Sector participation in running these Airports is one of the major factors for improvement in infrastructure, services & passengers handled. pic.twitter.com/TwWzHPifcV
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) September 1, 2020