International Flights News Hindi, भारत में नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से जुड़ी जानकारी आज की कुछ इस प्रकार से है
दिल्ली एयरपोर्ट पर अब कोरोना का टेस्ट होगा
दिल्ली एयरपोर्ट पर अब कोरोना का टेस्ट होगा : दिल्ली एयरपोर्ट पर यदि आप ट्रैवल करने वाले हैं तो यह आपके लिए एक बड़ी खबर है यदि दिल्ली एयरपोर्ट पर ट्रैवल करते समय आपने अपना कोरोना का टेस्ट नहीं कराया है तो अब आप अपना करोना टेस्ट अब दिल्ली एयरपोर्ट पर ही करा सकते हैं
इसके लिए नया फैसिलिटी दिल्ली एयरपोर्ट पर चालू हो गया है जिसके लिए आपको ₹5000 देने पड़ेंगे और आपको क्रोनाका रिपोर्ट 6 घंटे के अंदर दे दिया जाएगा। यह 6 घंटे आपको दिल्ली एयरपोर्ट पर ही गुजारने पड़ेंगे उसके बाद ही आप कहीं जा सकते हैं
यदि आपका क्रोनाका रिपोर्ट नेगेटिव आता है तो आप अपने घर जा सकते हैं यदि आपका करो ना का रिजल्ट पॉजिटिव आता है तो आपको क्वॉरेंटाइन में रहना पड़ सकता है। फ्रेंड्स ₹5000 एक कोरोना रिपोर्ट का cost सच में ज्यादा है, सरकार को अवश्य ही इसके बारे में सोचना चाहिए था
International Flights News Hindi Source News Link
यूके से भारत के अलग-अलग शहरों के लिए नई उड़ाने :
यूके से भारत के अलग-अलग शहरों के लिए नई उड़ाने : यूके यदि आप जाना चाहते हैं या फिर यूके से भारत आना चाहते हैं तो एयर इंडिया की नई उड़ाने आपको भारत के अलग-अलग शहरों के लिए मिल रही है।
एयर इंडिया की नई उड़ानें दिल्ली मुंबई अहमदाबाद कोलकाता बेंगलुरु कोच्चि और अमृतसर के लिए रहने वाली है जहां से आप किसी भी शहर पर ट्रैवल कर सकते हैं। एयर इंडिया के इन टिकटों की बुकिंग आप ऑनलाइन जाकर एयर इंडिया की वेबसाइट से भी बुक कर सकते हैं
साथ ही साथ आप ट्रैवल एजेंट या फिर एयर इंडिया के कॉल सेंटर से भी संपर्क करके अपने टिकट की बुकिंग करवा सकते हैं।
#FlyAI : Bookings open for flights between India and UK under #VBM .
Tickets can be reserved through our Website, Booking Offices, call center and also through Authorised travel agents. pic.twitter.com/KFawDhr76R
— Air India (@airindiain) September 4, 2020
हांगकांग से नई उड़ाने भारत के लिए :
हांगकांग से नई उड़ाने भारत के लिए : यदि आप होंगकांग जाना जाते हैं तो एयर इंडिया के नई उड़ानों की लिस्ट जारी हो गई है एयर इंडिया की ये दो नई उड़ाने आने वाले समय में 7 सितंबर और 10 सितंबर को ऑपरेट होने वाली है इसमें उन लोगों को पहले प्राथमिकता मिलेगी जिनका टिकट पहले कैंसिल हो चुका है
#FlyAI : Air India will operate 2 flights from Delhi to Hong Kong on 7th & 10th Sep.
Passengers holding confirmed booking on cancelled flights of 18th & 21st Aug, are requested to contact the booking offices and call centre till 1700hrs of 5th Sep for booking of tickets. (1/2) pic.twitter.com/4FJlkxKEAk
— Air India (@airindiain) September 4, 2020
शारजाह से लखनऊ के लिए नई उड़ाने :
शारजाह से लखनऊ के लिए नई उड़ाने : शारजाह से लखनऊ जाने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई उड़ानों की लिस्ट जारी करी है जो कि सीधे शारजाह से लखनऊ को जोड़ीगी। आने वाले समय में यह उड़ाने 5 सितंबर, 18 सितंबर और 25 सितंबर को रहने वाली है।
#FlyWithIX : Fly with us from Sharjah to Delhi via Lucknow!@HardeepSPuri @MoCA_GoI pic.twitter.com/mXIfV2O8Hy
— Air India Express (@FlyWithIX) September 4, 2020
गोवा एयरपोर्ट से शुरू होगी नई अंतरराष्ट्रीय उड़ाने :
गोवा एयरपोर्ट से शुरू होगी नई अंतरराष्ट्रीय उड़ाने : गोवा एयरपोर्ट अपने टूरिज्म को लेकर काफी ज्यादा फेमस है जिसमें दुनिया भर के टूरिस्ट गोवा घूमने के लिए आते हैं आपको बताना चाहेंगे कि गोवा मैं अंतर्राष्ट्रीय पैसेंजर आने की तैयारी में है
जिसको देखते हुए गोवा में रसिया की एयरलाइंस कंपनी और uk की रिलायंस कंपनी अपने अपने स्लॉट्स के लिए रिक्वेस्ट कर रही हैं अभी केंद्र सरकार की इजाजत की देरी है यदि केंद्र सरकार यहां परमिशन दे देती है तो रसिया की और यूके की एयरलाइंस कंपनी अपनी फ्लाइट ऑपरेट करनी शुरू कर देंगि
International Flights News Hindi Source News Link
पेरू शुरू करेगा रेगुलर अंतरराष्ट्रीय उड़ाने :
पेरू शुरू करेगा रेगुलर अंतरराष्ट्रीय उड़ाने : पेरू जो कि साउथ अमेरिका का एक एक देश है जहां से यह खबर निकल कर आ रही है कि अब पेरु कंट्री ने अपने यहां पर इंटरनेशनल फ्लाइट को चालू करने की परमिशन दे दी है अब पेरू से सभी तरह की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो जाएंगी जो कि दुनिया भर के शहरों के लिए होंगे।
International Flights News Hindi Source News Link
हरदीप सिंह पुरी का नया इंटरव्यू :
हरदीप सिंह पुरी का नया इंटरव्यू : हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी है कि घरेलू उड़ानों में काफी ज्यादा तेजी आ रही है उन्होंने जानकारी दी कि अब रोजाना के 120,000 से भी ज्यादा पैसेंजर ट्रैवलिंग कर रहे हैं जिसको देखते हुए ही घरेलू उड़ानों की कैपेसिटी को 60 परसेंट तक कर दिया गया है।
Source News Link
UAE जाने वाले लोगों के लिए नई जानकारी :
UAE जाने वाले लोगों के लिए नई जानकारी : जो लोग भी अमीरात में जाने वाले हैं चाहे वह वहां के रेजिडेंट विजा पर जा रहे हो या फिर वाहा घूमने जा रहे है उनके लिए एक बड़ी खबर है क्योंकि अमीरात की सरकार ने एक नया फैसला लिया है कि जो लोग भी अमीरात में घूमने के लिए आ रहे हैं या रहने के लिए आ रहे हैं उनके पास 48 घंटे पहले का पीसीआर टेस्ट होना अनिवार्य है इसके साथ-साथ डीपीआई टेस्ट भी होगा तो वह भी चलेगा।
Source News Link
ओमान से भारत के लिए नई उड़ाने :
ओमान से भारत के लिए नई उड़ाने : ओमान से भारत आने के लिए नई उड़ानों की लिस्ट जारी हो गई है जो कि ओमान से 15 सितंबर से 30 सितंबर के बीच में भारत में आएंगी इसकी जानकारी खुद ओमान की एंबेसी ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट से जारी करी है। भारत में आने वाली इन सभी उड़ानों के लिए लिस्ट आपको को स्क्रीन के सामने दिख रही होगी जो कि भारत के अलग-अलग शहरों में आएंगी।
Press Release: Schedule of Additional Flights from Oman under #Phase6. pic.twitter.com/ABo0ZDUlSa
— India in Oman (Embassy of India, Muscat) (@Indemb_Muscat) September 4, 2020
कतर एयरवेज से नई जानकारी :
कतर एयरवेज से नई जानकारी : कतर एयरवेज जहां पर ये दावा कर रही है कि वह दुनिया के 85 शहरों से अधिक जगहों पर अपनी उड़ानों को शुरू कर चुकी है यदि आप दुनिया में कहीं भी जाने की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार आप कतर एयरवेज से जरूर कांटेक्ट कर ले।