International Flights News Hindi, भारत में नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से जुड़ी जानकारी आज की कुछ इस प्रकार से है
बंदे भारत मिशन में शुरू हुई नई अंतरराष्ट्रीय उड़ाने :
बंदे भारत मिशन में शुरू हुई नई अंतरराष्ट्रीय उड़ाने : फ्रेंड्स भारत सरकार ने वनडे भारत मिशन 6 में 26 देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की नई लिस्ट जारी कर दी है इससे पहले यहां पर केवल 1100 फ्लाइटों को चालू किया गया था लेकिन अब नई लिस्ट में 1200 से भी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शामिल कर लिया गया है जो कि 26 देशों में ऑपरेट होने वाली।
International Flights News Hindi, Source News Link
गो एयर की नई डोमेस्टिक उड़ाने :
गो एयर की नई डोमेस्टिक उड़ाने : गो एयर यहां पर यह सूचना जारी कर रही है कि वह सप्ताह के 600 से अधिक उड़ानों को शुरू करने वाली। जिसके टिकट की शुरुआती राशि ₹2358 रखी जा रही है। गो एयर यहां पर इतनी उड़ाने इसलिए ऑपरेट करने का वादा कर रही है, क्योंकि अब भारत सरकार ने 60% कैपेसिटी पर भारतीय एयरलाइंस कंपनियों को उड़ने की मंजूरी दे दी है जिसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली आते-आते घरेलू उड़ानों की रौनक पहले जैसी वापस आ सकती है।
DGCA की तरफ से नई जानकारी पायलट के लिए :
DGCA की तरफ से नई जानकारी पायलट के लिए : डीजीसीए अब पायलेट्स और क्रू मेंबर्स के लिए फिर से अल्कोहल टेस्टिंग का ऑप्शन लेकर आ रही है इससे पहले कोरोनावायरस महामारी के समय 29 मार्च के बाद इस अल्कोहल टेस्टिंग को बंद कर दिया गया था और केवल पायलट और क्रु मेंबर्स को यह डिक्लेरेशन देनी होती थी कि उन्होंने कोई अल्कोहल नहीं लिया हुआ है लेकिन अब दोबारा से सभी पायलेट्स और क्रु मेंबर्स का पहले अल्कोहल टेस्ट किया जाएगा उसके बाद ही वह अपनी उड़ानों को शुरू कर सकते हैं।
Source News Link Click Here
दिवाली में शुरू होने वाला है नया डिस्काउंट ऑफर :
दिवाली में शुरू होने वाला है नया डिस्काउंट ऑफर : फ्रेंड्स दिवाली का सीजन अब शुरू होने जा रहा है जिसको देखते हुए यह खबर आ रही है कि एलाइंस कंपनियां बहुत जल्दी दिवाली के समय सस्ते टिकट लेकर आ सकती है यदि आप दिवाली के समय ट्रैवल करने वाले हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जिसमें आप एलायंस कंपनियों के द्वारा सस्ते किराए में ट्रेवल कर सकते हैं आपको बताना चाहेंगे कि इस समय कम कस्टमर डिमांड के कारण एलाइंस कंपनियां अच्छे ऑफर देने के बारे में विचार कर रही हैं।
एयर इंडिया की बंदे भारत मिशन की खबर :
एयर इंडिया की बंदे भारत मिशन की खबर : एयर इंडिया ने वंदे भारत मिशन अब तक 6 लाख से ज्यादा पैसेंजर्स को भारत में ला चुकी है या फिर भारत से दूसरे देशों में लेकर जा चुकी है भारत सरकार के द्वारा बंदे भारत मिशन को अभी भी चालू रखा जा रहा है और जिस में अभी भी एयर इंडिया ही सबसे ज्यादा अपनी उड़ानों को ऑपरेट कर रही है।
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिलेगा real time waiting status :
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिलेगा real time waiting status : बेंगलुरु एयरपोर्ट की बात करें तो बेंगलुरु एयरपोर्ट हमेशा से ही टेक्नोलॉजी के मामले में आगे रहा है जिसको बेंगलुरु एयरपोर्ट एक बार फिर से साबित करता हुआ नजर आ रहा है आपको ये जान कर आश्चर्य होगा कि बेंगलुरु एयरपोर्ट अब रियल टाइम बेसिस पर पैसेंजर्स के वेटिंग टाइम को दिखाएगा जिससे कि पैसेंजर आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि उनका नंबर कितनी जल्दी आ सकता है और साथ ही साथ एयरपोर्ट स्टाफ को भी इसके बारे में एडवांस में पता लग पाएगा, जिससे कि एयरपोर्ट स्टाफ अपनी तैयारी पहले से ही करके रख सकते हैं।
International Flights News Hindi, Source News Link
UAE से वीजा को लेकर नई खबर :
UAE से वीजा को लेकर नई खबर : यूएई की सरकार आने वाले समय में रेजिडेंट वीजा में बदलाव करने जा रही है जिसमें यदि आप अमीरात में सेटल होने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आप 5 साल के liye riniwal वीजा ले सकते हैं। जिसमें आपकी उम्र और आपकी इनकम को लेकर कुछ शर्तो के आधार पर आपको यह वीजा मिल सकता है इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दिए लिंक पर विजिट करके और जानकारी ले सकते हैं।
International Flights News Hindi, Source News Link
अमीरात की नई उड़ान :
अमीरात की नई उड़ान : अमीरात दुनिया भर के 84 डेस्टिनेशन पर अपनी उड़ानों को शुरू कर चुकी है जिसमें अफ्रीका के 13 देश भी शामिल है यहां पर अमीरात और कतर एयरवेज दोनों में ही है यह कंपटीशन है कि कौन सबसे ज्यादा अपनी उड़ानों को शुरू कर पा रही है
इससे पहले कतर एयरवेज भी यह दावा कर चुकी है कि 85 destination पर अपनी उड़ानों को शुरू कर चुकी है
Emirates will resume passenger flights to Lagos (7 September) & Abuja (9 September) in Nigeria, taking its global network to 84 destinations including 13 cities in Africa. @DXB https://t.co/49f0zHUkyd #FlyEmiratesFlyBetter #Above_The_Clouds pic.twitter.com/Jto9Z6LlH4
— Emirates Airline (@emirates) September 5, 2020
एयर इंडिया की नई उड़ानें यूएसए के लिए :
एयर इंडिया की नई उड़ानें यूएसए के लिए : यूएसए जाने के लिए एयर इंडिया 11 और नई उड़ानों को शुरू कर रही है जो कि अक्टूबर महीने में चलने वाली हैं आप इन के टिकट की बुकिंग सीधे एयर इंडिया की वेबसाइट पर कर सकते हैं, या फिर आप bigcitytrip.com की वेबसाइट पर भी जाकर इसके टिकट की बुकिंग कर सकते हैं जहां पर हो सकता है कि आपको एयर इंडिया से भी सस्ती टिकट मिल जाए।
#FlyAI : Air India will operate 11 additional flights between Delhi and Newark, USA
(Tuesday,Thursday & Saturday) from 01st October to 24th october.Bookings will be open on 5th September at 2000 hrs IST through Air India Website, Booking Offices and authorised travel agents. pic.twitter.com/W3hWrSdXLd
— Air India (@airindiain) September 5, 2020