International Flights News Hindi, भारत में नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से जुड़ी जानकारी आज की कुछ इस प्रकार से है
मुंबई एयरपोर्ट से नई खबर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर :
मुंबई एयरपोर्ट से नई खबर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर : यदि आप आने वाले समय में मुंबई एयरपोर्ट पर ट्रैवल करने वाले हैं और मुंबई एयरपोर्ट से आप किसी दूसरे एयरपोर्ट पर जाने वाले हैं तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप अपने साथ कोरोना का रिपोर्ट लेकर ही ट्रैवल करें उससे आपका दोबारा कोरोना टेस्ट नहीं होगा यदि आप कोरोना का रिपोर्ट अपने साथ लेकर ट्रेवल नहीं करते हैं तो मुंबई एयरपोर्ट पर आपका दोबारा करोना का टेस्ट किया जाएगा और पॉजिटिव होने के बाद आप दूसरी फ्लाइट नहीं ले पाएंगे और आपका मुंबई एयरपोर्ट पर ही क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा, ये जानकारी खुद मुंबई एयरपोर्ट के हवाले से आई है।
International Flights News Hindi Source Link
दिल्ली से बर्मिंघम के लिए डायरेक्ट उड़ान :
दिल्ली से बर्मिंघम के लिए डायरेक्ट उड़ान : फ्रेंड्स एयर इंडिया दिल्ली से बर्मिंघम के लिए वाया अमृतसर हर शुक्रवार को अपनी उड़ान को शुरू कर रही है इसके साथ-साथ बर्मिंघम से भी यह उड़ान हर शनिवार को भारत में आएगी यह दोनों उड़ाने वाया अमृतसर ही रहने वाली है फ्रेंड्स इंडिया और यूके के बीच में यह नई उड़ान 18 सितंबर से लेकर 24 अक्टूबर के बीच में चलने वाली है जिनके टिकट की बुकिंग इस समय चालू है यदि आप इन के टिकट की बुकिंग कराना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन जाकर एयर इंडिया की वेबसाइट से टिकट बुकिंग कर सकते हैं।
#FlyAI : Air India will operate flights between Delhi & Birmingham via Amritsar from 18th Sep to 24th Oct 2020 under #VBM. These are in addition to the existing flights between India and UK.
Tickets can be booked through our Website, Booking offices & Authorised travel agent. pic.twitter.com/iHlQtHLHei
— Air India (@airindiain) September 7, 2020
एयर इंडिया की नई डोमेस्टिक उड़ाने :
एयर इंडिया की नई डोमेस्टिक उड़ाने : फ्रेंड एयर इंडिया अपने नए डोमेस्टिक उड़ानों की शुरुआत कर रही है ये नई उड़ान जो सामने आ रही है वह चेन्नई से मुंबई और चेन्नई से कोलकाता की है जो कि सप्ताह में तीन बार रहने वाली हैं और इसकी टिकट की बुकिंग है 8 सितंबर से शुरू हो रही है।
इसके साथ-साथ एयर इंडिया भारत के दूसरे शहरों से भी नई उड़ानों की शुरुआत कर रही है जिसमें अगले नाम मुंबई का आ रहा है मुंबई से लखनऊ, नागपुर, कोयंबटूर, वाराणसी, पटना, इंदौर और चेन्नई जैसे सभी राज्यों के लिए नई उड़ानों की घोषणा कर दी गई है जो कि 8 सितंबर से रहने वाली है।
#FlyAI : Now connecting Chennai with two more destinations starting 8th September. pic.twitter.com/AjAMlXrBQN
— Air India (@airindiain) September 7, 2020
नेपाल में अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू :
नेपाल में अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू : नेपाल के लोगों के लिए अच्छी खबर आ चुकी है क्योंकि अब नेपाल में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत कर दी गई है फ्रेंड आपको बताना चाहेंगे कि नेपाल में अंतरराष्ट्रीय उड़ाने मार्च महीने से ही बंद थी लेकिन अब 1 सितंबर से खोल दी गई है यहां पर लोग रोजाना के 800 लोगों को ही केवल नेपाल में आने दिया जा रहा है और सभी लोगों को 14 दिन के क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है अभी फिलहाल के लिए नेपाल में कुछ एयरलाइन कंपनियों को ही ऑपरेट करने की इजाजत मिली है।
International Flights News Hindi Source News Source Link
स्पाइसजेट को 243 करोड़ रुपए देने पड़ेंगे :
स्पाइसजेट को 243 करोड़ रुपए देने पड़ेंगे : स्पाइसजेट के लिए एक बुरी खबर आ चुकी है क्योंकि स्पाइसजेट को अपने 3 साल पुराने केस में हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार 243 करोड़ रुपए डिपॉजिट कराने पड़ेंगे इससे पहले भी स्पाइसजेट ने कुछ रकम जमा करा रखी है। स्पाइसजेट के ऊपर यह केस स्पाइसजेट के प्रमोटर्स कलानिधि मारन kalanithi maran के द्वारा किया गया है।
International Flights News Hindi Source News Link
UAE वीजा से जुड़ी नई जानकारी :
UAE वीजा से जुड़ी नई जानकारी : UAE की एंबेसी 11 सितंबर को 2:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक पासपोर्ट और वीजा से जुड़ी कुछ जरूरी सर्विस यूएई में Al Ain अल इन नाम के एक जगह पर शुरू कर रही है यदि आप इसके बारे में और जानकारी लेना चाहते हैं तो आप स्क्रीन पर आ रहे वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या फिर आप स्क्रीन पर आ रहे हैं नंबर पर कॉल करके भी संपर्क कर सकते हैं।
Announcement for Attestation services by the Embassy in Al Ain on 11 September 2020@cgidubai @HelpPbsk pic.twitter.com/JXThqEi4Dn
— India in UAE (@IndembAbuDhabi) September 7, 2020
Etihad देगा अपने सभी पैसेंजर उसको इंश्योरेंस सर्विस :
Etihad देगा अपने सभी पैसेंजर उसको इंश्योरेंस सर्विस : एतिहाद अपने सभी पैसेंजर्स को इंश्योरेंस की सर्विसेस प्रोवाइड करने वाली है जिससे की यात्रा करने वाले लोगों की संख्या को बढ़ाया जा सके, मौजूदा हालात में बहुत ही कम लोग ट्रेवल करें हैं लोगों के डर को कम करने के लिए ही एतिहाद एयरवेज यहां पर इंश्योरेंस की पॉलिसी लेकर आ रही है इस इंश्योरेंस पॉलिसी में पैसेंजर्स को 150,000 यूरो तक का मेडिकल कॉस्ट का इंश्योरेंस मिलेगा और साथ ही उनको क्वॉरेंटाइन के लिए रोजाना के 100 यूरो भी दिए जाएंगे।
International Flights News Hindi Source Link
इंडिगो से नई जानकारी :
इंडिगो से नई जानकारी : फ्रेंड्स कोरोना वायरस के कारण सभी एलायंस कंपनियों का बुरा वक्त चल रहा है लेकिन फ्रेंड यहां पर इंडिगो कि कुछ अलग ही कहानी है आपको बताना चाहेंगे कि कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में जहां सभी एलाइंस कंपनियां बंद होने की कगार पर है वहीं भारत की इंडिगो एयरलाइंस कंपनी अपने मार्केट शेयर में लगातार बढ़ोतरी करती जा रही है इससे पहले इंडिगो का मार्केट शेयर तकरीबन 50% तक आता था लेकिन कोरोना वायरस महामारी बीमारी के बाद अब इंडिगो का शेयर 50% से बढ़कर 60% हो गया है यानी कि 100 में से 60 लोग इस समय केवल इंडिगो से ही ट्रेवल कर रहे हैं इसके अलावा इंडिगो का कैश रिजर्व भी दुनिया के अच्छे से अच्छे एयरलाइन कंपनी से ज्यादा है और आने वाले समय में इंडिगो और भी अधिक पैसा मार्केट से उठाने वाली है।
International Flights News Hindi Source link
यूनाइटेड एयरलाइंस से नई जानकारी :
यूनाइटेड एयरलाइंस से नई जानकारी : यूनाइटेड एयरलाइंस ने एक स्टेटमेंट में यह जानकारी दी है कि अब वह अक्टूबर महीने में अपने 40 परसेंट कैपेसिटी पर उड़ानों को शुरू कर रही है, इस समय सितंबर महीने की बात करें तो यूनाइटेड एयरलाइंस अपने 34% कैपेसिटी पर चल रही है जिसको अगले महीने तक 40% तक किया जाएगा।
Source News Link