सऊदी अरब मे भी अब अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बहुत ही जल्दी चालू होने की उम्मीद नजर आ रही है
सऊदी के जीएसीए की तरफ से किए गए लेटेस्ट ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गयी है कि यहां पर सऊदी के मिनिस्टर सऊदी के एयरपोर्ट का निरीक्षण कर रहे हैं और इस बात का पता लगा रहे हैं कि सऊदी के एयरपोर्ट पूरी तरीके से तैयार हैं या फिर नही।
बीते कल ही सऊदी की तरफ से यह ट्वीट करके जानकारी दी गई है, कि एयरपोर्ट पर पैसेंजर की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर फ्लाइट से ट्रेवल करके सऊदी में आ सके।
भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने UK के लिए शुरु हो गयी।
अब ये साफ साफ पता लग रहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ाने अब सऊदी बहुत जल्दी शुरु करने वाला है। तभी एयरपोर्ट पर सऊदी के मिनिस्टर सऊदी एयरपोर्ट का निरीक्षण कर रहे हैं।
सऊदी में अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद होने से काफी ज्यादा लोग परेशान हैं, और इस समय बहुत सारे लोग दुबई एयरपोर्ट पर और भी दुनिया के अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं ।
सऊदी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ाने ऑपरेट नहीं होने के कारण सभी लोग सऊदी में ट्रेवल नहीं कर पा रहे
इन सभी के अलावा सबसे बड़ी समस्या भारत के लोगों के लिए है। सऊदी ने भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने मार्च महीने से ही चालू नहीं करी है। जो लोग भी सऊदी में काम करने के लिए जाना चाहते थे। वह सभी लोग इस समय ट्रैवल नहीं कर पा रहे है। जब कोरोना शुरु हुआ था, उस समय बहुत सारे लोग छुट्टियों पर सऊदी से भारत आए थे ।लेकिन लॉकडाउन और फ्लाइट ऑपरेट नहीं होने के कारण यह सभी लोग भारत में ही रह गए और अब सऊदी नहीं जा पा रहे हैं।
معالي رئيس هيئة #الطيران_المدني الأستاذ عبدالهادي المنصوري يتفقد صالات ومرافق مطار #العلا ويستمع إلى شرح مفصل عن خطط العمل المنجزة في مشروع توسعة المطار ورفع الطاقة الاستيعابية له لاستقبال عدد من الرحلات الدولية المباشرة. pic.twitter.com/de9XJTTDCT
— هيئة الطيران المدني (@ksagaca) January 1, 2021
लेकिन अब इस नए ट्वीट से यह उम्मीद आ रही है कि सऊदी बहुत ही जल्दी भारत से भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चालू कर सकता है ।