International Flights News today, भारत में नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से जुड़ी जानकारी आज की कुछ इस प्रकार से है
कनाडा के साथ शुरू हुआ एयर बबल्स :
कनाडा के साथ शुरू हुआ एयर बबल्स : कनाडा में ट्रेवल करना आपके लिए और भी आसान हो गया है क्योंकि यहां पर भारत सरकार ने कनाडा के साथ एयर बबल agreement की शुरुआत कर दी है जिसके बाद अब दोनों देशों की एयरलाइंस कंपनियां अपनी फ्लाइट शुरू कर सकती हैं। इससे पहले भी एशियन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने भी 13 देशों के साथ नई फ्लाइट शुरू होने का ऐलान किया था।
इस एयर बबल्स के शुरू होने के बाद अब दोनों देशों के नागरिक यात्रा कर सकेंगे इसमें जो लोग भी कैनेडा में फंसे हुए हैं वह भारत आ सकते हैं साथ ही साथ यदि कनाडा के नागरिक भारत में फंसे हुए हैं वह लोग भी ट्रेवल करके कनाडा जा सकते हैं।
International Flights News today Source News link
साउथ अफ्रीका की नई अंतरराष्ट्रीय उड़ाने :
साउथ अफ्रीका की नई अंतरराष्ट्रीय उड़ाने : साउथ अफ्रीका अपने देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर रहा है लेकिन इसमें भारतीय लोगों को एक बुरी खबर मिल सकती है क्योंकि प्राप्त जानकारी के अनुसार साउथ अफ्रीका अभी भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू नहीं करने वाला है क्योंकि यहां पर भारत में कोरोना के केस दुनिया में सबसे ज्यादा हैं
जिसको देखते हुए ही साउथ अफ्रीका भारत को उस लिस्ट में शामिल नहीं कर सकता जिस लिस्ट में वह देशों को अपने यहां पर फ्लाइट ऑपरेट करने की इजाजत दे रहा है।
International Flights News today Source News link
हालांकि इसके ऊपर अभी official सूचना साउथ अफ्रीका की तरफ से आनी बाकी है।
एयर इंडिया की एडिशनल उड़ाने यूके के लिए :
एयर इंडिया की एडिशनल उड़ाने यूके के लिए : एयर इंडिया ने यहां पर UK जाने के लिए एडिशनल फ्लाइट की लिस्ट जारी करी है जिसके बाद जो पैसेंजर भी अब दिल्ली वाया अमृतसर यूके ट्रैवल करने वाले थे अब वह एयर इंडिया की उड़ानों से ट्रैवल कर सकते हैं एयर इंडिया की एडिशनल फ्लाइट की बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट पर जारी है जहां पर पैसेंजर एयर इंडिया की वेबसाइट से टिकट ले सकते हैं।
International Flights News today Source News link
हांगकांग की सरकार ने बंद की एयर इंडिया की उड़ान :
हांगकांग की सरकार ने बंद की एयर इंडिया की उड़ान : हांगकांग ने यहां पर एयर इंडिया की सभी उड़ानों के ऊपर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि हांगकांग की सरकार ने यह पाया कि एयर इंडिया के विमानों में अभी भी करो ना के पैसेंजर ट्रेवल कर रहे हैं जिसके बाद एयर इंडिया की सभी उड़ानों को 2 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया है इससे पहले भी एयर इंडिया की उड़ानों को कनाडा जाने से रोक दिया गया था यह दूसरी बार है जब एयर इंडिया के ऊपर हांगकांग की सरकार ने ऐसा प्रतिबंध लगाया है।
हरदीप सिंह पुरी का इंटरव्यू :
अभी हाल ही में हरदीप सिंह पुरी से यह पूछा गया है कि उन्होंने बंदे भारत मिशन की उड़ानों में फ्री टिकट क्यों नहीं दिया जिसके जवाब में हरदीप सिंह पुरी ने यह बताया कि एलाइंस कंपनियां पहले से ही घाटे में चल रही थी और कोरोनावायरस महामारी एक अनलिमिटेड समय तक चलने वाला दौर था
International Flights News today source News link
जिसको देखते हुए ही बंदे भारत मिशन की उड़ानों में फ्री टिकट नहीं रखा गया, यदि फ्री टिकट दिया जाता तो इससे एयर इंडिया के साथ-साथ दूसरी एयरलाइंस कंपनियों के ऊपर भी बुरा असर पड़ता।
आपको बताना चाहेंगे कि बंदे भारत मिशन 6 मई से शुरू हुआ था जिसमें शुरुआत में बंदे भारत मिशन के टिकटों का किराया डबल से भी ज्यादा हुआ करता था।
हैदराबाद एयरपोर्ट से कतर एयरवेज और एतिहाद की नई उड़ाने :
हैदराबाद एयरपोर्ट से कतर एयरवेज और एतिहाद की नई उड़ाने : हैदराबाद एयरपोर्ट से कतर एयरवेज और एतिहाद एयरवेज दोनों की उड़ानें शुरू हो चुकी हैं आपको बताना चाहेंगे कि कतर एयरवेज की उड़ान 13 सितंबर से सप्ताह में 2 दिन ऑपरेट हो रही है साथ ही साथ एतिहाद एयरवेज ने भी अपनी उड़ाने 20 सितंबर से शुरू कर दी है। कतर एयरवेज यहां पर हैदराबाद को दोहा से जोड़ेगी और साथ ही साथ एतिहाद एयरवेज हैदराबाद से यूएई के लिए ऑपरेट करेगी।
International Flights News today Source News link
भारत सरकार ने इस समय इन दोनों देशों के साथ एयर बबल्स एग्रीमेंट पर साइन किया हुआ है जिसके तहत ही कतर एयरवेज और एतिहाद एयरवेज को अपनी उड़ानें शुरू करने का मौका मिल रहा है इसके साथ भारत की एलाइंस कंपनियां जैसे कि इंडिगो स्पाइसजेट और एयर इंडिया भी अपनी उड़ाने इन देशों में शुरू कर चुकी हैं।
कतर एयरवेज दुनिया के 90 डेस्टिनेशन पर अपनी उड़ानें शुरू कर चुका है कतर एयरवेज से एक अच्छी खबर यह है कि कोरोनावायरस महामारी जब पूरी दुनिया में फैल रहा था उस समय भी कतर एयरवेज ने अपनी उड़ानों को चालू रखा था और कम से कम 30 डेस्टिनेशन पर ऑपरेट कर रही थी मौजूदा समय में कतर एयरवेज दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी के रूप में है जो कि सबसे ज्यादा डेस्टिनेशन पर अपनी सर्विसेज दे रही है।
ओमान एयर यूरोप के लिए शुरू कर रहा है उड़ाने :
ओमान एयर यूरोप के लिए शुरू कर रहा है उड़ाने : ओमान एयर 1 अक्टूबर से यूरोप के लिए अपनी उड़ानें शुरू कर रहा है ओमान एयर यहां पर मस्कट, लंदन फ्रैंकफोर्ट और इस्तांबुल को जोड़ेगा। 1 अक्टूबर से ओमान एयर दुनिया के तकरीबन 12 देशों में अपनी उड़ाने ऑपरेट करना शुरू कर चुका होगा।
Source News Link
Lufthansa को हो रहे हैं घाटे :
Lufthansa को हो रहे हैं घाटे : लुफ्थांसा के घाटे दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं यदि बात करें लुफ्थांसा के घाटे की तो इस एयरलाइंस कंपनी को 1 महीने में तकरीबन 500 मिलीयन यूरो का घाटा हुआ है जिसके बाद अब यह खबर निकल कर सामने आ रही है कि लुफ्थांसा यहां पर और भी कई लोगों को जॉब से निकाल सकता है। इसके साथ-साथ लुफ्थांसा यह भी कोशिश कर रहा है कि वह अब कम फ्लीट साइज के साथ अपनी उड़ाने ऑपरेट करें।
Source News link
एयर इंडिया एक्सप्रेस नई सूचना :
एयर इंडिया एक्सप्रेस नई सूचना : एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यहां पर सभी यूएई जाने वाले पैसेंजर्स के लिए एक नोटिस जारी करी है जिसके अनुसार यदि फ्लाइट बुक करने के बाद पैसेंजर्स को एपीआई अप्रूवल नहीं मिलता इस हालात में पैसेंजर्स एयर इंडिया एक्सप्रेस की उस टिकट की डेट को आगे चेंज करवा सकता है और उसमें एयर इंडिया एक्सप्रेस कोई भी एडिशनल चार्ज नहीं लेगी।
#FlyWithIX : Worried about your travel to the UAE due to non-receipt of API approval ?
You can now avail a free date change in the next available flight.@IndembAbuDhabi pic.twitter.com/k1TsejcrgL
— Air India Express (@FlyWithIX) September 21, 2020